तोह जवाब
दोगे ना
?
पढ़ोगे जब कभी ख़त
मेरे 
ज़रा सा तो मुस्कुराओगे ना ?
मिलेगा जब कोई मुझ जैसा 
उससे मेरे शब्द दोहराओगे ना ?
जब कभी भी प्यार का ज़िक्र होगा 
मेरा नाम ज़ुबान तक लाओगे ना ?
चली गयी
दूर अचानक 
इक आंसू
तोह मेरे
लिए बहाओगे
ना ?
ऐसे तोह खुश हूँ मैं  'ना 'में तुम्हारी  
आज दिल रखने को एक बार  'हाँ'  कहोगे ना ?

Comments
Post a Comment